"Agra: ताजमहल देखने आई जापान की पर्यटक से 23 लाख की धोखाधड़ी, तीन साल बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार"
तीन साल पहले जापान की महिला पर्यटक ताजमहल देखने आई थीं। तब उनसे एक युवक ने व्यापार का झांसा देकर 23 लाख रुपये ठग लिए थे। इस मामले में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। तीन साल बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को रोजाना लपके धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। इस बार लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जापान की महिला पर्यटक के साथ तीन साल पहले एक लपके ने सोने के जेवरात के व्यवसाय में साझीदार बनाने का झांसा देकर 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़िता को अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कई दिन तक आगरा पुलिस के चक्कर काटने पड़े। रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आरोपी ने पर्यटक को ऐसे जाल में फंसाया
आरोपी ने कहा कि विदेशी के जेवरात खरीदने पर कोई कर नहीं लगता है। अगर, वो व्यापार करेंगी तो दोनों का फायदा होगा। इसमें 50 प्रतिशत का साझीदार बनाने की बात कही। यह सुनकर वो तैयार हो गईं। आरोप के मुताबिक, उसने पहले आगरा में एक जेवरात की दुकान पर खरीदारी कराई। क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया। एटीएम से कैश भी निकाला। मुंबई ले गया। वहां भी इसी तरह से किया।
0 Comments
Thanks for this visit my website 💓