Blog के लिए Branded Facebook Page कैसे बनाएँ?
आज मैं आपको अपने Blog के लिए Marked Facebook Page कैसे बनाएँ इसके बारे में बताने जा रहा हूँ। जैसा की आप जानते हैं Facebook एक बहुत बड़ी Local area है, दुनिया के करोड़ो लोग इस से जुड़े हुये हैं। Facebook की prominence का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की एक नाम अगर हम उसमें Search करते हैं तो हजारो Result हमारे सामने आ जाते हैं।
Facebook पर अपनी Brand को Advance करना कोई नयी बात नहीं है। आज nearly सारी Marked Organizations से लेकर Big names तक Facebook Page के जरिये अपने आप को Advance करते हैं ताकि दुनियाभर के लोग उन से जुड़ सकें। अगर अप Blog/Webpage चलाते हैं तो facebook सबसे Best Spot है अपनी Website को Advance करने के लिए। लगभग सारे Bloggers इस Component का As of now इस्तेमाल कर रहे हैं। Facebook पर अपनी Webpage/Blog का Page बनाकर आप अपने मित्रों के साथ उसे Offer कर सकते हैं जो की आपके Traffic को काफी increment करता है।
Marked Facebook Page कैसे बनाएँ?
दोस्तों facebook Page बनाने के लिए आपको सिर्फ कुछ Step Follow करने पड़ेंगे। सबसे पहले Make Facebook Page पर जाएँ। अगर आप Facebook Record में Login है तो ठीक है अगर नहीं तो Login करें।
1. यहाँ आपको Business or Brand में begin को Select करके करना है। फिर page name पर अपने Blog का नाम लिखें और class में Site Pick करना हैं। और proceed पर Snap करें।
2. अब अपने Page के लिए Profile Photograph Add करें। ध्यान रहे Profile Photograph आपकी Site से Related ही रखें अपना Photograph न Add करें। आप Letters in order Picture भी लगा सकते हैं।
3. अब आपको Add Cover पर Snap करके Cover Photograph लगाना है ताकि Page Proficient लगे।
4. अब About click करके, अपना username लिखे, इस तरह बाकि की जानकारी लिख सकते हे, उसमे general data में about में Blog की Depiction लिखें।
5. आप इसी तरह Alter page data में जाके भी अपने site की subtleties जैसे की area, contact no., वगेरे जानकारी लिख सकते हे।
6. Nearly आपका Page बन चुका है। अब आप अपने facebook page की पोस्ट के द्वारा नई update, article, news और महिते लिख सकते हे।
7. आप " Know any companions who could like your Page?" मेसे अपने companion को अपने page like करने के लिए welcome कर सकते हे.
आप Page की पूरी Controlling Setting Choice से कर सकते हैं, यहाँ आपको Page से संबन्धित सारी Settings मिलेंगी।
अपने Page को Advance करें।
आप चाहते हैं की जल्द से जल्द आपका Page Famous हो जाये और Preferences मिलने लगें तो आप Facebook की Premium Assistance का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको Each day के हिसाब से charge देना होगा जो की आप Pick कर सकते हैं। जैसा आप Pay करेंगे वैसी आपको each day enjoys मिलेंगी।
Page को Advance करने के लिए Lift Page पर जाएँ और बढ़िया सा page Promotion बना लें। अब Mastercard से Installment कर आप Page को Distribute कर दें। Promotion कितने दिन तक चले वो आप Advertisement make process में Select कर सकते हैं।
अगर आप किसी Post को Advance करना चाहते हैं तो Post के नीचे आपको Lift Post के Choice पर Snap करना है और उसकी Promotion बनाकर Distribute करना होगा।
तो दोस्तों आपने देखा facebook हमें कितने सारे Choice देता है अपने Blog पर Traffic Increment करने के लिए वो भी Free में, और इसके साथ साथ अगर आप कुछ पैसा खर्च करने की हिम्मत रखते हैं तो उसका भी विकल्प है आपके पास जैसा की मैंने ऊपर बताया है।
ये Post आपको कैसी लगी Offer जरूर करें और साथ ही कोई सवाल हो तो Remark जरूर करें। अगली Post में मैं आपको Facebook पर Promotion कैसे बनाएँ इसकी जानकारी दूंगा।
.........CLSOE......
0 Comments
Thanks for this visit my website 💓