GTA 5 कैसे डाउनलोड करे?




GTA 5 Kaise Download Kare? 
दोस्तों GTA Game लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है. आप ने भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इस गेम को जरूर खेला होगा. लेकिन अगर आप इस गेम के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं तो आपको हमारा ये पोस्ट जीटीए 5 डाउनलोड कैसे करें को जरूर पढ़ना चाहिए.

क्योंकि हमारे इस पोस्ट में हमने आप को न सिर्फ GTA 5 के बारे में बताया हैं! बल्कि GTA 5 को मोबाइल और कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड करते हैं? इस बारे में भी बड़े ही आसान शब्दों में बताया हैं. जिससे आप आसानी से अपने कंप्यूटर व मोबाइल पर इस गेम को डाउनलोड करके इसका मजा ले सके

GTA 5 क्या है?
GTA 5 का पूरा नाम Terrific robbery auto 5 है. GTA 5 एक Experience Game है, जिसमें प्लेयर्स को अलग-अलग तरह के मिशन दिए जाते हैं. और प्लेयर को गेम जीतने के लिए उन मिशन को पूरा करना पड़ता है. GTA 5 game को Rockstar North के द्वारा साल 2013 में बनाया गया था. दोनों Gadgets को आपस में कनेक्ट करने और उनके बीच में फाइल ट्रांसफर करने के लिए Area of interest का इस्तेमाल किया जाता है. चूंकि डाटा ट्रांसफर के लिहाज से Wifi टेक्नोलोजी काफी Quick है अतः Shareit के जरिए ढेर सारा डाटा/records मात्र कुछ मिनटों में ही Offer किया जा सकता है. अगर आपको Ola Electric APK Download करना है तो इसे जरुर पढ़ें.

इस गेम में आपको 3 characters दिए जाते हैं. इन सभी characters के पास अलग-अलग तरह की क्वालिटी होती है. ये characters अपने हथियारों और चीजों का इस्तेमाल करके गेम के द्वारा दिए गए मिशन को पूरा करते हैं.

GTA 5 Game, GTA Game की सबसे नई सीरीज हैं. GTA Game के कई सारे series है. वैसे तो इस गेम के ज्यादातर सभी series कंप्यूटर के लिए ही पब्लिश किए गए हैं. लेकिन अब आप

GTA 5 Game को अपने मोबाइल पर भी खेल सकते हैं. अगर आपको PUBG डाउनलोड करना है तो इस लेख को पढ़े.

लेकिन कैसे?

जानने के लिए आप नीचे बताए गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़िए. नीचे हमने आपको GTA 5 Game को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताया है. बस कुछ steps को फॉलो करके आप आसानी से इस गेम को डाउनलोड करके खेल सकते हैं.

मोबाइल में जीटीए 5 डाउनलोड कैसे करे?
जैसा कि आप जानते हैं, GTA 5 Game के ओरिजिनल वर्जन को अभी तक एंड्रॉयड मोबाइल या IOS मोबाइल के लिए नहीं बनाया गया है. लेकिन परेशानी की कोई बात नहीं है, आप GTA 5 Game के modded rendition को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके खेल सकते हैं. यहाँ से पढ़िय Free Fire Max कैसे डाउनलोड करे?

GTA 5 Game के modded form में भी आपको GTA 5 Game Unique की तरह ही ग्राफिक्स और इंटरफेस देखने को मिलता है. तो GTA 5 कैसे डाउनलोड कर सकते है जानने के लिए नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

Stage 1: GTA 5 Game को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आप को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है. जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक नया वेबसाइट ओपन होगा.

Stage 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आप पेज को थोड़ा स्क्रॉल कीजिए. पेज स्क्रोल करने पर आपको दो लिंक दिखाई देंगे. आपको नीचे दिखाई दे रहे connect पर क्लिक करना है.

Stage 3: जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने GTA 5 game download का बटन साइड में दिखाई दे रहा होगा.

Stage 4: आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए. जब आप ऐसा करेंगे तब आपके सामने एक पॉपअप नोटिफिकेशन ओपन होगा. जिसमें आप से GTA 5 game डाउनलोड करने के लिए पूछा जाएगा. आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके. इस गेम को डाउनलोड कर लीजिए.

Stage 5: यह फाइल थोड़ी बड़ी है! इसलिए इसे डाउनलोड होने में थोड़ा समय लगेगा.

Stage 6: डाउनलोड कंप्लीट हो जाने के बाद आप इसे ओपन कर लीजिए और फिर इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर दीजिए.

Stage 7: जैसे ही आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही GTA 5 game Apk आपके मोबाइल पर इंस्टॉल होने लगेगा.

इंस्टॉलेशन कंप्लीट हो जाने के बाद आप इस गेम को ओपन करके खेल सकते हैं. इस गेम का इंटरफेस बहुत ही यूजर फ्रेंडली है, तो आप आसानी से इस गेम को कंट्रोल कर सकते हैं.

आपको हो सकता है download करने में परेशानी हो. ऐसे में आप चाहें तो Setting > Security. वहीं पर आपको Check पर क्लिक करना होगा choice "Obscure sources" पर. फिर alright पर क्लिक करना होगा. ऐसा करने में आप उस Application को डाउनलोड कर सकते हैं.

मोबाइल में जीटीए 5 डाउनलोड करने के लिए क्या चीजें जरूरी हैं?
अगर आप अपने मोबाइल में GTA 5 Game Download करना चाहते हैं तो आपके मोबाइल में कम से कम 2 GB Smash और 4 GB ROM होना ही चाहिए. आपके मोबाइल में अगर यह दोनों चीजें नहीं है तो आप इस गेम को नहीं खेल पाएंगे. यहाँ से आप शेयर चैट एप्प कैसे डाउनलोड करें पढ़ पाएंगे.

कंप्यूटर में GTA 5 गेम कैसे डाउनलोड करे?
कंप्यूटर में GTA 5 Game को download करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की GTA 5 को free डाउनलोड करने के लिए हम Legendary Games Store का इस्तमाल करने वाले हैं.


Stage 1: सबसे पहले आपको जाना होगा Legendary Games Store site पर और वहाँ पर एक फ़्री Incredible Games account register करना होगा. (अगर आपके पास पहले से एक Amazing Games account हो तब आप सीधे Stage 2 को जा सकते हैं.

कंप्यूटर में GTA 5 Download करने के लिए जरूरी चीजें क्या हैं?

कंप्यूटर में GTA 5 Download करने के लिए आपके कंप्यूटर में नीचे बताई गई सभी चीजें होनी जरूरी है.

Operating SystemWindows 7, Windows 8 And 8.1, Windows 10 (64bit)
CPUIntel Core To Quad 2.4 Ghz
RAM4gb
Setup Size59gb
Hard Disk Space65gb

अगर आपके कंप्यूटर में यह सभी चीजें नहीं है तो यह गेम आपके कंप्यूटर पर सही तरह से सपोर्ट नहीं करेगा. 


आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख GTA 5 Kaise Download Kare जरुर पसंद आई होगी. इसे पढ़ने के बाद आप आसानी से GTA 5 game को अपने मोबाइल व कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सके होंगे. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को GTA 5 Download की पूरी जानकारी के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह post लेख मोबाइल में जीटीए 5 डाउनलोड कैसे करे पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.