What is Operating System in Hindi - ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है ?
Operating System अथवा “OS” एक Software है, जो user और computer के बीच Interface के रूप में कार्य करता है. अर्थात computer hardware और application program को manage करता है. बिल्कुल आसान शब्दों में ये वो सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जो आपको computer के साथ communicate करने में मदद करता है बिना computer language को सीखे.
ऑपरेटिंग सिस्टम को निम्न बिन्दुओ के आधार पर आसानी से समझा जा सकता है:-
1:- working framework (operating system) एक सॉफ्टवेयर होता है जो कि कंप्यूटर तथा यूज़र के मध्य interface की तरह कार्य करता है। इसे framework programming कहते है.
2:- ऑपरेटिंग सिस्टम निर्देशों का समूह होता है जो कि स्टोरेज डिवाइस में स्टोर रहता है। तथा यह programs का समूह होता है जो कि कंप्यूटर के assets तथा activities को oversee करता है.
3:- operating system कंप्यूटर में लोड होने वाला यह पहला प्रोग्राम होता है। इसे program of projects भी कहते है.
4:- operating system कंप्यूटर के सभी tasks को oversee करता है।
5:- working framework दो प्रकार के होते है:-
*character UI (CUI)
*Graphical UI (GUI)
character UI (CUI)
CUI, easy to understand नही होता है और इस operating system को चलाने के लिए हमेशा order को type करना पड़ता है। जैसे:- DOS एक CUI ऑपरेटिंग सिस्टम है।
Graphical UI (GUI)
GUI ऑपरेटिंग सिस्टम easy to understand होता है और इस ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने के लिए order नही देनी पड़ती है बल्कि जिस program को open करना है उसमें mouse से क्लिक करना पड़ता है।जैसे:- विंडोज एक GUI ऑपरेटिंग सिस्टम है।6:- operating system का कार्य अन्य प्रोग्राम्स तथा ऍप्लिकेशन्स को run कराना होता है तथा यह कंप्यूटर के हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के मध्य span की तरह कार्य करता है।
7:- बिना operating system के एक कंप्यूटर futile (बेकार) होता है।
8:- perform various tasks working framework में एक ही समय पर बहुत सारें programs run हो जाते है. और ऑपरेटिंग सिस्टम यह निर्धारित करता है कि कौन सा प्रोग्राम कब run होगा और कितने समय के लिए run होगा.
Qualities of Working System(ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषतायें)
इसकी qualities निम्नलिखित है:-
memory the executives (मैमोरी मैनेजमेंट) :- operating system मैमोरी को मैनेज करता है, यह essential memory की पूरी जानकारी रखता है और देखता है कि मैमोरी के कौन से भाग का use किस प्रोग्राम ने किया है. जब भी कोई प्रोग्राम demand करता है तो उसे मैमोरी allot करता है.
processor the executives (प्रोसेसर मैनेजमेंट) :- यह प्रोग्राम को processor (computer chip) designate करता है और जब किसी प्रोग्राम को computer processor की जरुरत खत्म हो जाती है तो इसे deallocate भी करता है.
gadget the executives (डिवाइस मैनेजमेंट) :-
operating system सभी gadgets की जानकारी रखता है इसे I/O regulator भी कहते है. तथा operating system यह भी निर्णय लेता है कि किस program को कौन सी डिवाइस दी जाएँ, कब दी जाएँ तथा कितने समय के लिए दी जाएँ.
record the board (फाइल मैनेजमेंट) :-
यह assets को apportion तथा deallocate करता है तथा यह निर्णय लेता है कि किस प्रोग्राम को assets दी जाएँ अर्थात् allot की जाये.
security (सुरक्षा) :-
यह किसी भी प्रोग्राम या डेटा को unapproved एक्सेस से बचाता है. इसमें secret key तथा अन्य तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है.
unwavering quality (विश्वसनीय) :-
यह बहुत ही solid होता है क्योंकि इसमें किसी भी infection तथा हानिकारक codes को recognize किया जा सकता है.
cost (मूल्य):-
working framework का cost इसके highlights के आधार पर निर्धारित होता है जैसे:- windows की cost 100 $ के आस पास होती है जबकि DOS तथा UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम free है.
usability :-
इसे आसानी से use किया जा सकता है क्योंकि इसमें GUI इंटरफ़ेस भी होता है.
Benefit of working framework (ऑपरेटिंग सिस्टम के लाभ)
इसे आसानी से use किया जा सकता है क्योंकि इसका ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस होता है. और नए clients इसके द्वारा कंप्यूटर को आसानी से चला सकते है.
इसके द्वारा हम एक information को बहुत सारें clients के साथ share कर सकते है.
इसके द्वारा हम assets को share कर सकते है जैसे:- प्रिंटर.
इन्हें आसानी से update किया जा सकता है.
यह सुरक्षित (secure) होता है जैसे:- windows में windows safeguard होता है जो कि किसी भी प्रकार की हानिकारक records को identify कर लेता है और उन्हें eliminate कर देता है.
इसके द्वारा हम कोई भी game या सॉफ्टवेर introduce सकते है और उन्हें चला सकते है.
कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे:- LINUX) open source होते है इन्हें हम free में अपने PC पर run कर सकते है.
Weakness of working framework
कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम free होते है परन्तु कुछ महंगे होते है जैसे:- windows की कीमत लगभग 5000₹ से 10000₹ तक होती है.
linux को चलाना थोडा मुश्किल होता है विंडोज की तुलना में.
ये कभी कभी किसी equipment को सपोर्ट नहीं करती है,
macintosh operating system में infections का खतरा ज्यादा रहता है.
......CLOSE....
0 Comments
Thanks for this visit my website 💓