व्हाट्सएप का आविष्कार किसने किया?

Advertisement

Main Ad

व्हाट्सएप का आविष्कार किसने किया?

 व्हाट्सएप का आविष्कार किसने किया?


WhatsApp का आविष्कार किसने किया? दोस्तो व्हाट्सएप का उपयोग तो आप सब करते ही होंगे. मुझे नही लगता कि कोई व्यक्ति इस बात से असहमत होगा. क्योंकि आज कल के डिजिटल दौर में हर व्यक्ति एक दूसरे से ऑनलाइन कनेक्टेड है. किसी न किसी माध्यम से किन्तु व्हाट्सएप का अनुभव सबसे शानदार रहा है. अब तक ऐसे तो बहुत सी मैसेजिंग एप्प है जिनके द्वारा हम अपनी बात कह सकते हैं किंतु व्हाट्सएप ने अपनी अलग ही पहचान बना रखी है.


लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिसकी वजह से हम इतनी आसानी से अपने सम्बन्धियों से हाल चाल ले पा रहे हैं इसको किसने खोजा था और कब खोजा था. यदि नही तो आइए आज हम बात करेंगे कि व्हाट्सएप का अविष्कार किसने और कब किया था यदि नही तो कोई बात नही हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे.


व्हाट्सएप क्या है?

व्हाट्सएप एक application है इसका नाम what's up के वाक्यांश का ही खेल है. यह इसी काम के लिए बना भी है. इसका उपयोग लोग एक दूसरे का हाल पूछने में करते हैं। साथ में यह हमे msg, record ,video, photograph ,video calling, voice calling की सुविधा मुफ्त में देता है। यह कॉल और message के साथ ही भरोसे मंद सुविधा प्रदान करता है. यहाँ से आप व्हाट्सएप का मालिक कौन है पढ़ सकते हैं।


यह मोबाइल डिवाइस में रन करता है। लेकिन अब यह डेस्कटॉप PC के लिए भी उपलब्ध है जिसको यूज़ करने के लिए मोबाइल से इंटरनेट कनेक्ट होना चाहिए.


फेसबुक का आविष्कार किसने किया

दुनियाभर में तकरीबन 182 देशों में 2 अरब से ज्यादा लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों से संपर्क करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं. यह application सबसे पहले application store में iPhone के लिए लांच किया गया था। फिर बाद में इसको ios एंड्रॉयड के लिए 2010 में लांच किया गया.


2010 में ही एप्प के proprietor ने इसमें area शेयरिंग का फीचर insert किया। इसके बाद 2011 में इन्होंने bunch चैट का ऑप्शन दिया इसके बाद तो मानो व्हाट्सएप की निकल पड़ी।


1 बिलियन sms एक दिन में जिसने व्हाट्सएप को सबसे तेज और लोगप्रिय बना दिया। इसके बाद से लगातार यह ऐप कीर्तिमान बनाता जा रहा है। 2014 में इसके इनके मालिको से फेसबुक ने 19 बिलियन डॉलर में खरीद लिया.


व्हाट्सएप का इतिहास

दोस्तो जैसे कि हम सब जानते हैं कि, व्हाट्सएप एक मैसेजिंग एप्प है। जो हमे एक दूसरे से चैटिंग, वीडियो कॉलिंग, फ़ाइल, फोटो और डाक्यूमेंट् भेजने में हमारी फ्री में सहायता करता है। जिससे आज यह सभी का मनपसंद मैसेंजर भी है.


इसकी खोज 2009 में दो दोस्तों ने Mind Acton और Jan koum ने किया था। दोनों इसके पहले hurray जो कि एक (सर्च इंजन है) में एम्प्लाइ थे.


गूगल का आविष्कार किसने किया

यूट्यूब का आविष्कार किसने किया

यह application सबसे पहले application store में iPhone के लिए लांच किया गया था। फिर बाद में इसको ios एंड्रॉयड के लिए 2010 में लांच किया। 1 बिलियन sms एक दिन में जिसने व्हाट्सएप को सबसे तेज और लोगप्रिय बना दिया।


इसके बाद से लगातार यह ऐप कीर्तिमान बनाता जा रहा है 2014 में इसके मालिको से फेसबुक ने 19 बिलियन डॉलर में खरीद लिया।


आज हम विस्तार से जानेंगे कि इसकी खोज किसने और कब की थी जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ चलिए शुरू करते हैं


व्हाट्सएप क्यों है इतना खास?

यहाँ आप अपने निजी पलो को भी शेयर करते है। जिसकी वजह है की इसमें एंड to एंड encryption फीचर का इस्तमाल होता है। इसका मतलब आप जिससे बात कर रहे हो उसके अलावा कोई और नही देख सकते हैं।


2014 में फेसबुक ने इसको लगभग 19.3 बिलियन us डॉलर में खरीद लिया। 2015 में यह विश्व का सबसे well known informing application बना।


2018 जनवरी को व्हाट्सएप ने little बिजनेस के लिए application लॉन्च किया जिससे कंपनी अपने कस्टमर से convey कर सके।


व्हाट्सएप का आविष्कार क्यों हुआ?

व्हाट्सएप को imagine करने का मकसद शुरू में केवल एक दूसरे के साथ सम्पर्क करने का ही था। किंतु बाद में इसकी यूजर की बढ़ती रीच को देखते हुए इसमें अन्य फीचर को insert किया गया।


जिससे हर तरह का मीडिया text, फ़ोटो, वीडियो, लोकेशन, फ़ाइल साथ ही वीडियो और voice कॉल भी आसानी से करने की सुविधा जोड़ी गयी.


यह दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी व्यक्ति से संपर्क करने के लिए आसान ज़रिया बनाने के लिए किया गया।


व्हाट्सएप का अविष्कार Jan koum और Mind Acton ने 2009 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में किया था. ये दोनों दोस्त इससे पहले लगभग 20 वर्ष hurray में एम्प्लाइज थे। नॉकरी छोड़ने बाद दोनों 2007 में साउथ अमेरिका गए वहा कुछ समय बाद work के फेसबुक में aply किया किन्तु वहा से जॉब नही मिली मतलब रिजेक्ट कर दिए गए.


फिर इन्हों खुद का काम स्टार्ट करने के लिए सोचा। और याहू में नोकरी के दौरान सेविंग किये हुए पैसों तकरीबन $400000 मिले जिसके बाद इन्होंने एक iphone एप बनाने की सोची। और एक iPhone खरीदा जिसके बाद application इंड्रस्ट्री के पोटेंशिअल को समझने में एप्प store पर फोकस करने लगे.


.......CLOSE.........