यूट्यूब का आविष्कार किसने किया?
आप लाइक कॉमेंट के जरिये एक दूसरे से बात भी कर सकते हो. यूट्यूब आपको पैसे भी कमाने का मौका देता है. जिसके बारे में आपको हमारे दूसरे आर्टिकल में जानने को मिल जाएगा.
इतने सारे गुणों से भरपूर यह वेबसाइट की खोज किसने और कब की क्या आप जानते हो? यदि नहीं तो आज हम बताएंगे आपको सभी पहलू को जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ चलिए शुरू करते हैं.
इसमें आप किसी भी क्षेत्र से जुड़े वीडियो जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन,टेक्नोलॉजी, organization, बिजनेस, program clasp, short and डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म, film ट्रेलर, लाइव स्ट्रिमिंग, vloging, लाइफस्टाइल, वीडियो make और देख सकते हैं.
यूट्यूब का अविष्कार किसने किया?
यूट्यूब का अविष्कार PayPal के तीन पूर्व कर्मचारियों ने किया था जिनका नाम Chad hurley, Steve chen, Jawed Karim ने किया था. उन्होंने इसे फरवरी 2005 में अमेरिका के San Bruno कैलिफोर्निया में किया था.
RELATED PAGES:-
2. व्हाट्सएप का आविष्कार किसने किया ?
3. Facebook का आविष्कार किसने किया ?
4. गूगल का आविष्कार किसने किया ?
यूट्यूब के अविष्कार से जुड़ी एक रोचक कहानी?
यूट्यूब के शुरू होने की काफी रोचक कहानी है जो उनके फॉउंडेरो ने बताई आइए जानते हैं.
जावेद करीम के मुताबिक यूट्यूब बनाने का आईडिया दो वीडियो की खोज में परेशानी के चलते आया पहला वीडियो Janet Jackson का था, वो वीडियो 2004 का super bowl episode था जिसमें परफॉर्मेंस के दौरान Janet का स्तन पूरी तरह एक्सपोज हो गया था.
वहीं दूसरा 2004 में ही हिंद महासागर में आई सुनामी का वीडियो न खोज पाने की वजह से एक वीडियो शेयरिंग वेबसाइट बनाने का आईडिया मिला.
वहीं दूसरे एक अध्ययन के मुताबिक मीडिया खबरों की माने तो यूट्यूब बनाने का विचार इसके pioneers हार्ले और चैन को 2005 के शुरुआती महीने में ही तब आया जब ये लोग एक डिनर पार्टी जोकि chain के san francisco वाले घर के यहाँ ही थी.
उस पार्टी में बहुत मन से वीडियो बने जिसको शेयर करने की प्रॉम्ब्लेम के चलते जोकि काफी निराशाजनक था बस यही से एक वेबसाइट बनाने का आईडिया आया की एक ऐसी वेबसाइट तो होनी ही चाहिए जिसमे लोग कम से कम अपनी वीडियो शेयर कर सके.
वही दूसरे फाउंडर चैन और हार्ले ने कहा कि यूट्यूब शुरु में एक ऑनलाइन डेटिंग वीडियो संस्करण वेबसाइट थी जो hot and not से प्रभावित हो कर बनाई गई थी जिसमे alluring woman से उनके आकर्षक वीडियो बनाकर वेबसाइट में अपलोड करने के बदले $100 डॉलर का reward दिया जाता था.
कुछ समय बाद ज्यादा डेटिंग वीडियो को खोज के की परेशानी के चलते निर्माताओं ने बदलाव किए और हर तरह के वीडियो अपलोड करने की रजामंदी दे दी.
यूट्यूब के नाम में विवाद
कोई भी चीज बिन विवाद के शुरू हो जाये और सफल हो ये कैसे हो सकता है यूट्यूब भी अपनी सफलता विवादों के बीच ही शुरू की जब एक और सिमिलर डोमेन नाम की वेबसाइट utube.com का आगमन हुआ.
utube के proprietor general cylinder rollforn hardware ने youtube पर मुकदमा दर्ज करवा दिया मुकदमा की वजह थी youtube के व्यूअर स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से utube.com पर जा रहे थी.
जिससे ओवरलोडिंग की प्रॉब्लम आ जाने की वजह से utube वेबसाइट मालिक ने यूट्यूब youtube पर मुकदमा दर्ज करवा दिया बाद में utube ने अपना डोमेन name बदलकर WWW.utubeonline.com रख लिया.
यूट्यूब को किसने और कितनी क़ीमत में ख़रीदा था?
यूट्यूब को गूगल ने नवंबर 2006 को ख़रीदा था. गूगल ने इसके लिए में इसके फ़ाउंडर को क़रीब $1.65billion की धनराशि प्रदान की थी. तब से यह गूगल की सहायक कंपनी के रूप में काम कर रहा है.
पैसे कैसे कमाता है यूट्यूब?
सब फ्री में सेवा तो पैसा कैसे कमाते हैं यह सोचना भी सही है. असल में यूट्यूब और जो support video maker है वो वीडियो में promotions लगा कर पैसे कमाते हैं google adsence के जरिये.
यूट्यूब की सबसे लम्बी विडीओ कितने वक्त की है?
यूट्यूब पर सबसे लंबी वीडियो का नाम है "the longest video on YouTube". ये क़रीब 596 घंटे 31 मिनट 21 सेकंड की लंबी वीडियो है.
इसको पूरा देखने के लिए आपको 25 दिन लगेंगे.
यूट्यूब पर सबसे पहला विडीओ किसका था?
पहला वीडियो वेबसाइट में यूट्यूब के prime supporter Jawed kareen डाला था 23 अप्रैल 2005 को वीडियो का नाम me at the zoo था जो आज भी देखा जा सकता है san diego zoo नाम के चिड़ियाघर में.
क्यूँ यूटूब इतना ज़्यादा पोपुलर है?
दोस्तो जब बात आती है मोबाइल पर वीडियो देखने की तो यूट्यूब ही मन मे आता है सबसे पहले आता है क्योंकि ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ हर तरह के वीडियो शिक्षा हो या एंटरटेनमेंट से जुड़ा हर तरह के वीडियो आसानी से मिल जाते हैं.
वो भी free में सबसे बड़ी चीज यदि आपके पास कोई भी हुनर है जो दूसरे कोई हेल्प कर सके. आप अपना स्किल वीडियो बना कर अपलोड कर �
0 Comments
Thanks for this visit my website 💓