Essential information on PC in hindi-कंप्यूटर फंडामेंटल इन हिंदी |



दोस्तों आज मैं अपने Essential information on PC in hindi में बात करने वाला हूँ कम्प्यूटर क्या है, कम्प्यूटर के प्रकार और कार्य के बारे में। और साथ ही साथ मै बात करूँगा कम्प्यूटर के अन्तर्गत आने वाले पार्टस् के बारे में।


What is PC - कम्प्यूटर क्या है ?

सबसे पहले जान लेते हैं कम्प्यूटर क्या है। कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस या मशीन है जो डाटा को कलेक्ट करके इनफाॅर्मेशन में परिवर्तित कर यूजर को देता है। कम्प्यूटर के उपयोग के बारे मे बात करू तो कम्प्यूटर के बिना तो जीवन ही अधूरा है। कम्प्यूटर विश्व भर में प्रयोग होने वाला उपकरण है जिसका प्रयोग घरों, अस्पतालों, व्यापारिक परिस्थितियों, रेलवे, और बैज्ञानिक अनुसंधानों में किया जाता है।


Meaning of PC - कम्प्यूटर की परिभाषा

कम्प्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रानिक डिवाइस है जिसका मुख्य कार्य गणना करना है। कम्प्यूटर लैटिन भाषा के "कम्प्यूट" से बना है। जिसे हिन्दी में संगणक कहते हैं। कम्प्यूटर डाटा को प्राप्त करने ( recieve ) स्टोर करने और process करने का कार्य करता है। कम्प्यूटर के जन्मदाता "चार्ल्स वैवेज" हैं।

कम्प्यूटर डाटा को कलेक्ट करके इनफाॅर्मेशन में परिवर्तित करता है जिसे यूजर बहुत ही आसानी से समझ सकता। अब आप सोच रहे होंगे की कम्प्यूटर डाटा को कैसे कलेक्ट करता है, कम्प्यूटर में डाटा को इनपुट डिवाइस के माध्यम से ( keybord, mause, mike ) भेजा जाता है। जिसे कम्प्यूटर का primary part central processor उस डाटा को कलेक्ट कर यानि प्रााप्त कर लेता है और उस डाटा को प्रोसेस करके आउटपुट को दे देता है।


What is information - डाटा क्या है ?

अब आपके मन ऐ सवाल होगा डाटा क्या है। कम्प्यूटर में इनपुट डिवाइस द्धारा फीड सारे संख्या,अक्षर और आंकड़ों को डाटा कहते हैं। जब हम अपने की-बोर्ड या माउस के द्धारा कोई भी वर्ड या अक्षर को प्रेस करते हैं, तो वही हमारा डाटा होता है।


What is data इनफाॅर्मेशन क्या है ?

अब बात आती है इनफाॅर्मेशन की, इनफाॅर्मेशन क्या है। इनफाॅर्मेशन एक अर्थपूर्ण डाटा होता है जिसे इनफाॅर्मेशन कहते हैं।


Essential information on PC in hindi

कम्प्यूटर इनपुट डिवाइसों के माध्यम से जो डाटा प्राप्त करता है वह बाइनरी या मशीनी ( 0-1) भाषा में होता है जिसे कम्प्यूटर समझता है और जांच करता है या प्रोसेस करता है और उस डाटा को प्रोसेस करने के बाद किसी आउटपुट डिवाइस को दे देता है वह आउटपुट डिवाइस यूजर्स को समझने योग्य बनाकर अपने सक्रीन पर या हार्ट काॅपी के रुप में दिखा देता है। इसी डाटा को इनफाॅर्मेशन कहते हैं।


PC full structure - कम्प्यूटर का विस्तारक नाम

C - Comman - सामान्य

O - Opterator - चलाना

M - Machine - यंत्र

P - Specific - बिषेश रुप से

U - Use - प्रयोग

T - Exchange - व्यावसाय

E - Instruction - शिक्षा

R - Reaserch - खोज


PC framework in hindi 2020

दोस्तों कम्प्यूटर को सीखने से पहले यह जानना बेहद ही जरूरी है कि कम्प्यूटर सिस्टम क्या है और यह कैसे कार्य करता है। कम्प्यूटर के मुख्य equipment और programming को एक साथ जोड़ कर कम्प्यूटर सिस्टम बनाते हैं। कम्प्यूटर का मुख्य भाग सीपीयू होता है जिसमें डाटा स्टोर होती है। आओ जाने कम्प्यूटर कैसे काम करता है।


दोस्तों इनपुट यूनिट की-बोर्ड, माउस को कहते है जब इसके द्वारा किसी भी डाटा को इनके बटनो को प्रेस करके सीपीयू को प्रोसेस के लिए दे देते हैं तो वह क्रिया इनपुट कहलाता है। सीपीयू इनपुट किए हुए डाटा को प्राप्त करके प्रोसेस करता है। प्रोसेस करने के बाद वह डाटा आउटपुट ( moniter, printer ) को दे देता है। आउटपुट सीपीयू द्धारा दिये गये डाटा को यूजर को समझने योग्य भाषा में परिवर्तित करके स्क्रीन पर दिखा देता है। ऐ सारी प्रकिया आईपीओ ( Initial public offering ) साइकिल कहलाती है और एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करके एक कम्प्यूटर सिस्टम बनाते हैं।


........CLOSE..........