Twitter Record Kaise Banaye (2022) | ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाये ?



Twitter Record Kaise Banaye - दोस्तों आपने कहीं न कहीं Twitter के बारे में जरुर सुना होगा. यह काफी फेमस सोशल साईट है. लोग इसमें अकाउंट Make कर के लाखों Devotees हासिल कर लेते हैं जिसके बाद उनका एक छोटा सा Tweet तबाही मचा देता है. अगर आपको भी Twitter का Record बनाना है, तो इसके बारे में हम बड़े विस्तार से बताने जा रहे हैं


Twitter क्या है यह बताने की जरुरत नहीं है, क्योकि सभी लोग इससे वाकिफ हैं कि यह एक Long range informal communication साईट है. आप भी Twitter का Record बिलकुल Free में खोल सकते हैं, इसके लिए कोई पैसा नहीं लगता है. इसीलिए बिना देर किये चलिए जानते हैं की Twitter Record कैसे बनाते हैं.


Twitter अकाउंट कैसे बनाये

ट्विटर का अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक Versatile Number या Email-ID (Personality Verification के लिए) होना जरुरी है. फिर आपको निचे बताये गए कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे.


1. सबसे पहले Google में सर्च कीजिये Twitter


2. इसके बाद कुछ ऐसा रिजल्ट आएगा. यहाँ Twitter पर क्लिक करें.


3. इसके बाद ट्विटर का होमपेज खुलेगा. यहाँ Join पर क्लिक करें.


4. अब अपना Name, Telephone Number और DOB (Date of Birth) दर्ज करके Next पर क्लिक करे. आप चाहें तो फोन नंबर के बजाय ईमेल आईडी का प्रयोग भी कर सकते हैं.


5. यहाँ (नीचे) बोला जा रहा है की आप Web में जहां भी Twitter कंटेंट देखेंगे उसे बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए ट्रैक किया जायेगा. आप चाहें तो इसे अन-टिक कर सकते हैं फिर Next पर क्लिक करें


6. इसके बाद आपके कन्फर्मेशन के लिए आपके द्वारा दर्ज की गयी जानकारी को फिर से दिखाया जायेगा. यहाँ भी Join पर क्लिक करें.


7. ट्विटर अकाउंट वेरीफाई कैसे करे - इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके दिए गए Number या Email ID में एक OTP भेजा जायेगा. उस OTP को डाल कर Next पर क्लिक करें.


8. अब आपको एक Secret phrase बनाना होगा जिससे आप Sign in कर सकें और आपका ट्विटर खाता सुरक्षित रहे. पासवर्ड बना कर Next पर क्लिक करें.


9. इसके बाद एक Profile Photograph डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें अपने गैलरी से अच्छी सी फोटो डाल लें. अभी नहीं डालना चाहते हैं तो Skip for the present पर क्लिक करें.


10. यहाँ आपको अपने बारे में कुछ लिखना है, जैसे कि आप क्या करते हैं?, कहाँ रहते हैं?, आपको क्या पसंद है? इत्यादि. यहाँ भी नहीं डालना चाहते हैं तो Skip until further notice पर क्लिक करें.


11. इसके बाद आपको अपने पसंद की Language सेलेक्ट करना है. जो भाषाएँ आप पढना जानते हैं उन्हें सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें. सेलेक्ट की गयी भाषाओं का ट्विटर कंटेंट ही ज्यादा दिखाया जायेगा.


12. अब आपको अपना इंटरेस्ट सेलेक्ट करना है, आपको जिन चीजों और Subjects में इंटरेस्ट है उन्हें सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें.


13. इसके बाद आपको कुछ फेमस लोगों को फॉलो करने के लिए उनके ट्विटर खाते दिखाये जायेंगे, आप जिनको जानते हैं उन्हें फॉलो कर सकते हैं,फिर Next पर क्लिक करें.


14. अब आपका ट्विटर अकाउंट खुल चुका है. और यह उसका होमेपज है.


अगर आपको पोस्ट पढना अच्छा नहीं लग रहा या कोई इमेज लोड नहीं हो रही है तो आप नीचे दिए गए विडियो से भी ट्विटर अकाउंट बनाना सीख सकते हैं. इसमें भी तरीका वही है, बस इसे एप में बनाया गया है.


ट्विटर कैसे चलाए (ट्विटर चलाना सीखे)

ट्विटर बिलकुल फेसबुक के जैसा सोशल साईट है. जैसा आप फेसबुक चलाते हैं वैसे ही ट्विटर को भी चला सकते हैं, लेकिन कुछ चीजें इसमें अलग होती है. उन सभी चीजों के बारे में निचे बताया गया है जिससे आप ट्विटर को चलाना सीख जायेंगे.


1. ट्वीट करने का तरीका

ट्विटर में ट्वीट करने का तरीका काफी आसान है. इसके लिए सिर्फ आपको What's going on पर क्लिक करना है. उसके बाद आप जो चाहें लिख सकते हैं. ध्यान रहे आप एक बार में सिर्फ 280 Characters की ट्वीट ही पब्लिश कर सकते हैं. इससे ज्यादा Permitted नही है. इन सब के अलावा कोई फोटो, विडियो, GIF या Survey भी ट्वीट कर सकते हैं.


2. दुसरे Twitter Client's को फॉलो करें

आप ट्विटर का उपयोग कर रहे हैं और उसी बीच किसी ऐसे इंसान की Twitter ID दिख जाती है जिसे आप जानते हैं या फिर वो आपको पसंद हैं, तो आप उसे फॉलो भी कर सकते हैं. जब आप लोगों को फॉलो करते जाते हैं तो आपके भी Adherents बढ़ने लगते हैं.


3. ट्रेंडिंग चीजें Investigate करें

होमपेज में आपको एक सर्च का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करें. इस आप्शन को Investigate कहते हैं. इस टैब में वो सारी चीजें रहती है, जो अभी Twitter पर ट्रेंडिंग में चल रही हैं. आपको काफी सारे फोटोज और वीडियोस देखने को मिल जायेंगे. यह काफी अच्छा तरीका है ये जानने का की हमारे देश में क्या चल रहा है.


4. Message भेजें और बात करें

ट्विटर पर आप किसी से मेसेज पर बात भी कर सकते हैं. इसके लिए होमपेज में ही मेसेज वाले आइकॉन पर क्लिक करें, फिर Begin a Discussion पर क्लिक करें. इसके बाद अपने Devotees में से किसी का नाम टाइप करें. इसके बाद उसे सेलेक्ट करें और जो मेसेज भेजना चाहते हैं उसे भेज दें.

........CLOSE......