PC Best Program Virtual products For PC In Hindi ! कम्प्युटर के बेस्ट ब्राउज़र सॉफ्टवेयर की जानकारी.




नमस्कार मित्रों मेरा नाम Bunty है ! आज मै कुछ Best PC Program Programming लेकर आया हुआ हु जो की कंप्यूटर याने की PC Program से सम्बंधित है. आज तक Best Program 2022 Rundown मे जितने भी वेब ब्राउज़र है उनकी सब की जानकारी आपको मिल जाएगी. कई पाठक है जो अलग-अलग Working Frameworks के लिए Quickest Internet Browser Download करने की तलाश करते है.


वैसे देखा जाए तो कई एसे नाम इस लिस्ट मे आयेंगे जो Best Internet Browser Rundown 2022 मे शामिल किये जाने के काबिल है. हर PC administrator अपने लिए सही वेब ब्राउज़र का चुनाव करना चाहता है. इसका कारण भी एसा ही होता है समय की कमी और बेहतर PC security के लिए लिए यह जरुरी भी है.


Web Internet Browsers एक जंगल की तरह है जो घने जंगलो के रास्तो से गुजरते हुए सुरक्षित मार्ग निकालने के रूप में कार्य करता है. काफी साड़ी विशेषताओ से भरे ब्राउज़र है जिनकी लोकप्रियता भी काफी अच्छी है लेकिन क्या आप जानते है कौन से अच्छे वेब ब्राउज़र हैं?


कृपया ध्यान दें कि यह सभी वेब ब्राउज़र बेहद शानदार और तेजी से काम करते है. लेकिन इस्तेमाल करने वाले लोगो का मानना और उनकी लोकप्रियता को देखते हुए अच्छे WebBrowser को चुना गया है.


Top 10 Web Programs For PC.

क्या सोचते है आप कौनसे होंगे वह सबसे बेस्ट और फास्टेस्ट वेब ब्राउज़र. जिस Internet Browser का आप अभी इस्तेमाल कर रहे है क्या वह Most recent Refreshed Program है? कौनसे है वह सबसे अच्छे Web internet browser, क्या आप एक अच्छा इन्टरनेट ब्राउज़र इस्तेमाल कर रहे है?


यहां, हमने उन सभी ब्राउज़रों एकत्रित किया है जो एक यूजर को जानना जरुरी है. यहा सभी छोटे-बड़े PC Internet Browsers को हमने शामिल करना जरुरी समजा क्योकि हर एक यूजर की अपनी पसंद होती है. निचे उन सबसे अच्छे और बड़े ब्राउज़रों को एक लाइन मे रखा है जिनमे कुछ ब्राउजर्स से आप परिचित भी नहीं होंगे.


फिर भी इन सभी मे सबसे अच्छे 10 ब्राउज़र को हम शुरुवात मे रखेंगे. यदि आपको लगता है की यहा कोई लिस्ट मे नहीं है तो आप हमें बताइए हो सकता है पाठको की आवश्यकताओं के लिए वह बेहतर भी हो सकता है.


Best Internet Browser For Windows 10, 8, 7, XP.
जब बात आती है Top Programs की तो सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला google chrome program से ही शुरुवात होती है.


Google Chrome
गूगल क्रोम Google Internet Browser है जो सबसे तेज, लोकप्रिय ब्राउज़र मे से एक है जिसमे Confidential perusing की जा सकती है, Quick Startup और Phishing/Malware Channel के साथ काम करता है. इसे आप free program के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है जो हर प्रकार की Extortion Site से Client को Caution करता है.


Mozilla Firefox
मोझिला वेब ब्राउज़र दुनिया को दूसरा सबसे Quickest, Strong, Basic, Adaptable और Safer Web-based Program है जो की Windows Stage के साथ-साथ Linux Working Framework और Android operating system के लिए उपलब्ध है.


इसके कई Strong Engineer Instruments के साथ Modules और Augmentation है जो यूजर इस्तेमाल करते है. यह RSS Titles, Visit Expansions और Spam/Malware Channel करके उसके रिजल्ट एक यूजर/ऑपरेटर के सामने रख देता है.


Microsoft Web Adventurer
Web Adventurer Microsoft Default Internet Browser है जो Exceptionally Windows working framework के लिए बनाया गया है. यह दुनिया का तीसरा सबसे Well known और इस्तेमाल किये जाने वाला Web Program है.


लेकिन एक बात का ध्यान रहे इसके कई Form है इसीलिए इसे हमेशा Update करते रहे.


इसकी Dynamic X abilities, Brilliant Screen Channels Apparatuses की वजह से कुछ ख़ास है इसमें लेकिन इंटरनेट एक्सप्लोरर को अभी भी Top Internet Browsers Rundown मे पीछे पाया जाता है. इसके कई Additional items, Customization choices और Mouse Motions Apparatuses इसमें ख़ास है.


Microsoft Edge
यह भी एक Exceptionally quick, Implicit understanding mode और Not in reverse viable ब्राउज़र है. विंडोज 10 पर डिफ़ॉल्ट 'Perusing Experience' और पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह उपलब्ध नहीं है. Windows 8 के बाद Windows 10 पर यह Introduced आता है.


यह और माइक्रोसॉफ्ट इन्टरनेट एक्स्प्लोरर मे ज्यादा कोई अंतर नहीं लेकिन इसकी तुलना मे Web Voyager Program Best है.


इसीलिए लोग माइक्रोसॉफ्ट एज की तुलना मे elective programs के तौर पर ज्यादा एक्स्प्लोरर इस्तेमाल करते है.


Drama Program For PC
लगातार अपने सिस्टम मे सुधार करने वाला और काफी अधिक लोकप्रिय मोबाइल ब्राउज़र भी है ओपेरा. Drama Smaller than normal Program, Show, Drama Little जैसे कई संस्करण है इसके.


काफी तेज, पोपुलर और Free Quickest Program के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. किसी भी Page Zooming और Designer Easy route जैसी विशेषताएं इसमें यूजर को अनुभव कराती है.


Pinnacle Program
टोर ब्राउजर नियमित रूप से Decrepit Hidden world Dull Web से जुड़ा हुआ है. हालांकि यह सच है कि आप इस वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल सिर्फ असूचीबद्ध साइटों तक पहुंचने के लिए ही कर सकते हैं.


इससे पहले की आप इसका इस्तेमाल करे टोर के गोपनीयता पहलुओं को विस्तार से जान ले.


जहां आपका ट्रैफिक दुनिया भर में Arbitrary Hubs के माध्यम से Root किया जाता है, जिससे इसे Track करना बहुत मुश्किल हो जाता है. Pinnacle Internet Browser इस्तेमाल करने से पहले क़ानूनी राय जरुर ले.


Maxthon Program
एक Quick Program, कई प्रकार के Elements, Solid UI और Maxthon Cloud Motor द्वारा बनाया गया Consistent Program है मैक्सथोन ब्राउज़र. यह भी सभी प्रकार के प्लेटफॉर्म्स पर चलने वाला ब्राउज़र है.


Maxthon Elements यह है इसमें Video advertisement quick sending, Quick execution और Two page delivering motors का ऑप्शन दिया गया है |