पीवीसी आधार कार्ड (PVC AADHAAR CARD)कैसे आर्डर करे, जाने प्रोसेस।

Advertisement

Main Ad

पीवीसी आधार कार्ड (PVC AADHAAR CARD)कैसे आर्डर करे, जाने प्रोसेस।



पीवीसी आधार कार्ड (PVC AADHAAR CARD)कैसे आर्डर करे, जाने प्रोसेस।


पीवीसी आधार कार्ड: आधार कार्ड भारत सरकार की ओर से जारी किया गया एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हैं जो भारत के हर नागरिक की पहचान है जिसमे 12 अंको का नंबर होता है । यह कार्ड हर सरकारी योजना , बैंक , लोन लेने में और पहचान के रूप में उपयोग किया जाता हैं हर व्यक्ति के लिए अनिवार्या है ।

PVC AADHAAR कार्ड क्या है।


भारत सरकार ने (UIDAI) 2023 में आधार कार्ड को एक नया लुक दिया है, जिसे PVC Aadhaar Card के रूप में जाना जाता है। इसके पहले आधार कार्ड केवल प्रिंट वाला ही था । अब इसे UIDAI ने संशोधन करके इसे डिजिटल रूप में लाया है अब इसको कही भी ले जा सकते हो , अब अपने परिवार के सभी सदस्यों का एक ही मोबाइल नंबर से रेजिस्ट्रेशन कर सकतें है। इसके लिए 50 रुपए का पेमेंट करना होगा और पीवीसी आधार कार्ड आर्डर कर सकतें है आपके घर आ जायेगा ।

पीवीसी आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए निम्न तरीके का पालन करें :-

1: सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट Uidai.Gov.In पर विजिट करें और MY AADHAAR पर क्लिक करें ।

2: Request pvc aadhaar कार्ड पर क्लिक करें ।

3: आधार कार्ड नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और वर्चुअल आईडी नंबर सावधानी से दर्ज करें।

4: आधार कार्ड पाने के लिए 50 रुपए का पेमेंट करें आपका जो एड्रेस है उस पर आपका Request pvc aadhaar कार्ड डिलीवर हो जायेगा ।

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो इस तरह से ऑर्डर करें

1: सबसे पहले uidai के वेबसाइट https://uidai.gov.in/पर जाये ।

2: my aadhar ऑप्शन में जाएँ ।

3: इसके बाद check aadhaar pvc card stetus को क्लिक करें ।

4: अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करना है ।

5: अब अपना सिक्योरिटी कोड डालें। और 'my portable number isn't enlisted है' पर क्लिक करें।

6: अब आप अपना मोबाइल नंबर एंटर कर दें 'send otp' पर क्लिक करें।

7: आपके enlisted नंबर पर एक ओटीपी आएगा । ओटीपी दर्ज करें और यह हो गया।

8: अब आपको 50 रुपए का पेमेंट करना होगा।

9: 15 दिन बाद आपको अपना पीवीसी आधार कार्ड आपके पंजीकृत पते पर मिल जाएगा।

..........CLOSE.......


Post a Comment

0 Comments