Youtube Video बनाकर आप अच्छी इनकम कर सकतें हैं |
Youtube Video :-
Fish Cultivating मछली पालन के व्यवसाय से लाखों में कमाई करें |
यूट्यूब गूगल का बहुत ही फेमस प्लेटफार्म है जहाँ पर आप दुनिया भर की जानकारी पा सकते है इसमें आप वीडियो क्लिप , टीवी कार्यकर्म , संगीत वीडियो , मोटिवेशनल वीडियो , न्यूज़ , फ़िल्मी ट्रेलर , लाइव स्ट्रीम इस तरह से मन पसंद का वीडियो देख सकतें हैं यदि आपके पास भी कोई टैलेंट है सो आप भी वीडियो बनकर उपलोड़े कर सकतें है अपनी टैलेंट अपनी हुनर को लोगों तक पहुंचा सकतें हैं और अच्छी इनकम कर सकतें हैं । यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कोई योग्यता और डिग्री की जरुरत नहीं होती है इसके लिए आपको केवल ईमेल अकाउंट की जरुरत होती है जो आज के डेट में सभी के मोबाइल पाए ऑलरेडी बना रहता है ।
मोबाइल से बहुत ही सरल तरीका है सबसे पहले अपना मोबाइल में यूट्यूब aap ओपन करना है और सबसे ऊपर राइट साइड में आपके नाम का एक लोगों मिलेगा। क्लिक करना है और your channel पे जाना है जैसे क्लिक करेंगे picture और आपका name का ऑप्शन मिलेगा अपने नाम के स्थान पर आपको अपना कोई भी एक चैनल नाम टाइप करना होगा और क्रिएट पर क्लिक करना होगा उसके बाद एडिट चैनल पर क्लिक करना है और अपने चैनल का डिस्क्रिप्शन लिखना है यहाँ पर आप अपने चैनल के बारे में लिख सकते है ।
कंप्यूटर इसी तरह कंप्यूटर से भी बना सकते है। कंप्यूटर से अगर ओपन कर रहे है तो आपको गूगल में यूट्यूब सर्च करना है और यूट्यूब में लेफ्ट साइड पर थ्री लाइन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करना है और सेटिंग पर जाना है क्रिएट पर क्लिक करना है और same मोबाइल प्रोसेस को फॉलो करे आपका यूट्यूब चैनल बन जायेगा ।
किस टॉपिक पर वीडियो बनाये |
यूट्यूब चैनल बनाने के बाद अब बात आती है की हम किस टॉपिक पर वीडियो बनाये तो मई आपको बता दो दोस्तों बहुत सरे टॉपिक है जी पर आप वीडियो बना सकतें है ।
- ब्लॉग
- एजुकेशन
- संगीत
- बुक रीडर
- कॉमेडी वीडियो
- प्रोडक्ट
इस तरह के टॉपिक पर वीडियो बना सकते है
- यूट्यूब स्टूडियो अप्लीकेशन इंस्टाल करना |
इसके बाद यूट्यूब स्टूडियो अप्लीकेशन इंस्टाल करना होता है। जहाँ पर आप के हर वीडियो मिलता है कि आपका वीडियो कितना परफॉर्मेंस कर रहा है, कितना व्यूज आ रहे हैं। सारा जानकारी आप यूट्यूब स्टूडियो पर पा सकते हैं और यहीं से अपने हर वीडियो को मैनेज भी कर सकते हैं। यहीं से आप अपने वीडियो पर थंबनेल ऐड कर सकते हैं। कमेंट पर रिप्लाय कर सकते हैं। ये सारी सुविधा आप यूट्यूब स्टूडियो से कर सकते हैं
यूट्यूब से आप कितने प्रकार के इनकम कर सकते हैं?
youtube से आप तीन तरह से इनकम कर सकते है यहाँ से आप अपना कैरियर भी बना सकते है ।आपको रेगुलर वीडियोस उपलोड करना है अच्छा कंटेंट पर आप वीडियो बनाते है लोगो को आपका वीडियो ज्यादा पसंद आता है और ज्यादा वाच टाइम मिलता है तो आपकी अर्निंग ज्यादा होता है ।agar बात करे इनकम की तो आप महीने का 50 - 60 हजार और लाखो भी कमा सकतें है डिपेंड आपके ऊपर है। यूट्यूब पर कैसे इनकम होता है जाने :-
- googel adsense
- isponsorship
- affliate marketting
- googel adsense
गूगल adsense से इनकम तब होती है जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्क्राइब 4000 वाच टाइम कम्प्लीट हो जाता है उसके बाद आपको गूगल adsense का endorsement लेना होता है endorsement मिलने के बाद आपके यूट्यूब पर ऐड चलने लगता है और उस ऐड से आपकी इनकम होती है। यह इनकम आपके वीडियो के वाच टाइम पर निर्भर करता है । googel adsense अकाउंट कैसे बनाये यह वीडियो देखें
स्पॉन्सर:-
जब आपके यूट्यूब चैनल अच्छा ग्रो करने लगेगा, स्पोंसरशिप आपको मिलना स्टार्ट हो जाएगा कई कम्पनी आपको एप्लीकेशन , प्रॉडक्ट को आपके अपने यूट्यूब चैनल पर प्रोमोट करने के लिए ऑफर मिलेगा वहाँ पर आप अपने हिसाब से चार्ज कर सकते हैं। जिससे आप अच्छी खासी इनकम वहाँ से जनरेट कर सकते हैं। तो स्पॉन्सरशिप से भी आप बहुत अच्छी इनकम कर सकते हैं।
affliate मार्केटिंग:-
यूट्यूब चैनल के माध्यम से आप affliate मार्केटिंग भी कर सकते हैं। कई सरे कंपनी affliate मार्केटिंग करने का ऑफर देती है अमेज़न , filifkart , जैसी बड़ी बड़ी कम्पनी का आप affliate बन सकते है और उनके प्रोडक्ट का लिंक बनाकर आप अपने channel पर parmote कर सकते है जिस पर अच्छी कमिसन मिलता है। आप एफ्लीएट से ही हजारों |
.......CLOSE.........
RELATED ARTICLE:-
1. Internet Se Paise kaise kamaye जानीये हिंदी में |
2. WhatsApp will automatically mute groups with more than 256
3. Ethical Hacker कैसे बने? Ethical Hacking Course की पूरी जानकारी |
4. Mahindra Thar 5-door spotted testing as the launch nears.
5. What is Operating System in Hindi - ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है ?
6. Nintendo Raises Annual Profit Forecast on Weaker Yen
7. How to transfer WhatsApp chats from your old to new smartphone
0 Comments
Thanks for this visit my website 💓